केदारनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग भी भगवान शिव के 12 प्रमुख
ज्योतिर्लिंगों में आता है। यह उत्तराखंड में स्थित है। बाबा केदारनाथ का मंदिर
बद्रीनाथ के मार्ग में स्थित है। केदारनाथ समुद्र तल से 3584
मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। केदारनाथ का वर्णन
स्कन्द पुराण एवं शिव पुराण में भी मिलता है। यह
तीर्थ भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। जिस प्रकार कैलाश
का महत्व है उसी प्रकार का महत्व शिव जी ने
केदार क्षेत्र को भी दिया है।
उज्जैन भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक प्रमुख धार्मिक शहर है जो क्षिप्रा नदी के किनारे बसा है। उज्जैन बहुत ही पुराना शहर है। यह विक्रमादित्य के राज्य की राजधानी थी। इसे कालिदास की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां हर 12 साल में सिंहस्थ कुंभ मेला लगता है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक महाकाल इस नगरी में स्थित है । उज्जैन के प्राचिन नाम अवन्तिका, उज्जयनी, कनकश्रन्गा आदि है। उज्जैन मन्दिरो की नगरी है। यहा कई तीर्थ स्थल है।
No comments:
Post a Comment