उज्जैन भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक प्रमुख धार्मिक शहर है जो क्षिप्रा नदी के किनारे बसा है। उज्जैन बहुत ही पुराना शहर है। यह विक्रमादित्य के राज्य की राजधानी थी। इसे कालिदास की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां हर 12 साल में सिंहस्थ कुंभ मेला लगता है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक महाकाल इस नगरी में स्थित है । उज्जैन के प्राचिन नाम अवन्तिका, उज्जयनी, कनकश्रन्गा आदि है। उज्जैन मन्दिरो की नगरी है। यहा कई तीर्थ स्थल है।
Tuesday, 11 August 2015
द्वितीय श्रावण सोमवार~ ''श्री महाकाल राजा द्वितीय श्रावण पालकी'' १०/०८/२०१५
बाबा श्री महाकालेश्वर ''श्री चंद्रमौलेश्वर स्वरुप'' चांदी की पालकी में एवं श्री मनमहेश हाथी पर विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले।
No comments:
Post a Comment