Tuesday, 5 April 2016

जूना अखाड़े की पेशवाई से हुआ सिंहस्थ का उद्घोष

जूना अखाड़े की पेशवाई से हुआ सिंहस्थ का उद्घोष
सिंहस्थ सन्दर्भ में हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने व जूना अखाड़ा की प्रवेशाई का स्वागत करने उज्जैन पहुंचे मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जूना अखाड़े के नीलगंगा पड़ाव स्थल पर अखाड़े के इष्ट देव की पूजा में सम्मिलित हुए। इस समय प्रवेशाई टॉवर चौराहे तक पहुँच चुकी है। सिंहस्थ कुम्भ महापर्व का उद्घोष करती यह भव्य प्रवेशाई ५ बग्गियों, ८ बैंड व २० घोड़ों से सुसज्जित है। पेशवाई में आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेशानन्दगिरिजी, श्री नरेंद्रगिरिजी व श्री हरिगिरिजी सहित कई हज़ारों नागा साधु-सन्यासियों के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित हैं।

#‎SimhasthUjjain2016


No comments:

Post a Comment