Tuesday, 17 March 2015

सिंहस्थ में ATM खुद आपके पास आएगा

सिंहस्थ-2016 में आने वाले
श्रद्धालुओं को स्र्पए निकालने के लिए एटीएम खोजने
की मशक्कत नहीं करना होगी। खुद
एटीएम लोगों तक पहुंच जाएगा। सिंहस्थ मेला प्रशासन ने
जोनवार मोबाइल एटीएम सुविधा मुहैया कराने की
तैयारी की है। सभी प्रमुख बैंकों से
कहा गया है कि वे हर जोन में एक मोबाइल एटीएम चलाने
की तैयारी करें। विदेशी
यात्री मेला क्षेत्र में अपनी मुद्रा स्र्पए में
कनवर्ट भी करा सकेंगे। इसके लिए अलग से काउंटर खोले
जाएंगे।
सिंहस्थ में 5 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। अनुमान है हर दिन 20 लाख से
ज्यादा लोग मेला क्षेत्र में रहेंगे। इन्हें मेला क्षेत्र में ही
बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए मेला प्रशासन ने कैश प्लान तैयार किया
है। सिंहस्थ क्षेत्र 6 जोन में बंटा रहेगा। अफसरों ने बैंकों से कहा है
कि हर जोन में अपना एक मोबाइल एटीएम संचालित करें।
50 से अधिक चलित एटीएम सुविधा मुहैया कराने
की योजना है। ये एटीएम निरंतर मेला क्षेत्र में
निरंतर घूमता रहेगा, ताकि श्रद्धालु जहां हो, वहीं स्र्पए
निकाल सके। इसके साथ ही फॉरेन कॅरंसी
एक्सचेंज के लिए अलग से बैंकों के काउंटर स्थापित किए जाएंगे। यहां
किसी भी देश की मुद्रा स्र्पए में
कनवर्ट कराई जा सकेगी। दो बैंकों ने सहमति के साथ अपने
प्रस्ताव भी दे दिए हैं।
सहमति मिली
सिंहस्थ का कैश प्लान बनाया है ताकि लोगों को मेला क्षेत्र में
ही बैंकिंग सुविधा का लाभ मिल सके । बैंकों से प्रस्ताव मंगाए
हैं। बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई
की सहमति मिल चुकी है। -अविनाश लवानिया,
सिंहस्थ मेला अधिकारी
..और मोबाइल बैटरी चार्ज स्टेशन भी
सिंहस्थ पड़ाव स्थल और मार्गों पर विभिन्न मोबाइल कंपनियां
बैटरी चार्ज स्टेशन भी खोलेंगी। यहां
किसी भी कंपनी का मोबाइल चार्ज
कराया जा सकेगा। मेला प्रशासन ने मोबाइल कंपनियों के साथ इस संबंध में
चर्चा प्रारंभ की है।

No comments:

Post a Comment