Friday 21 August 2015

''नागचंद्रेश्वर मंदिर''......एक अद्भुत मंदिर जो वर्ष में सिर्फ ''नागपंचमी'' के ही दिन २४ घंटे के लिए खुलता है''.

ल में सिर्फ 24 घंटे के लिए खुलता है प्राचीन व दुर्लभ नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर, 1.5 लाख भक्तों ने किए दर्शन
नागपंचमी महापर्व के अवसर पर देश व दुनियाभर में प्रसिद्ध उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर स्थित प्राचीन व दुर्लभ नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर के पट मंगलवार की मध्य रात 12.30 बजे खोले गए। यह मंदिर हर साल नागपंचमी के मौके पर सिर्फ एक दिन (24 घंटे) के लिए खोला जाता है।परंपरा अनुसार पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत प्रकाशपुरी महाराज, अवधेश पुरी महाराज, कलेक्टर कवींद्र कियावत ने मंदिर में प्रथम पूजा की।

No comments:

Post a Comment