Tuesday, 17 February 2015

सोमनाथ


सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भारत का ही नहीं अपितु इस
पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यह मंदिर गुजरात
राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है। शिवपुराण के अनुसार जब
चंद्रमा को दक्ष प्रजापति ने क्षय रोग होने का श्राप दिया था, तब चंद्रमा ने
इसी स्थान पर तप कर इस श्राप से मुक्ति पाई थी।
ऐसा भी कहा जाता है कि इस शिवलिंग
की स्थापना स्वयं चंद्रदेव ने की थी।
विदेशी आक्रमणों के कारण यह 17 बार नष्ट हो चुका है। हर
बार यह बिगड़ता और बनता रहा है।

No comments:

Post a Comment