Tuesday, 17 February 2015

काशी विश्वनाथ


विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह उत्तर
प्रदेश के काशी नामक स्थान पर स्थित है।
काशी सभी धर्म स्थलों में सबसे अधिक महत्व
रखती है। इसलिए सभी धर्म स्थलों में
काशी का अत्यधिक महत्व कहा गया है। इस स्थान
की मान्यता है, कि प्रलय आने पर भी यह स्थान
बना रहेगा। इसकी रक्षा के लिए भगवान शिव इस स्थान को अपने
त्रिशूल पर धारण कर लेंगे और प्रलय के टल जाने पर
काशी को उसके स्थान पर पुन: रख देंगे।

No comments:

Post a Comment