Tuesday, 17 February 2015

घृष्णेश्वर महादेव मंदिर


घृष्णेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के संभाजीनगर के
समीप दौलताबाद के पास स्थित है। इसे घृसणेश्वर या घुश्मेश्वर
के नाम से भी जाना जाता है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए
आते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं। भगवान शिव के 12
ज्योतिर्लिंगों में से यह अंतिम ज्योतिर्लिंग है। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निर्मित
एलोरा की प्रसिद्ध गुफाएं इस मंदिर के समीप स्थित
हैं। यहीं पर श्री एकनाथजी गुरु व
श्री जनार्दन महाराज की समाधि भी है।
परमपिता परमेश्वर महादेव एव माता आदि शक्ति सभी पर
कृपा करे !!

No comments:

Post a Comment