Tuesday, 17 February 2015

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग


यह ज्योतिर्लिंग गुजरात के बाहरी क्षेत्र में द्वारिका स्थान में
स्थित है। धर्म शास्त्रों में भगवान शिव नागों के देवता है और नागेश्वर
का पूर्ण अर्थ नागों का ईश्वर है। भगवान शिव का एक अन्य नाम नागेश्वर
भी है। द्वारका पुरी से भी नागेश्वर
ज्योतिर्लिंग की दूरी 17 मील
की है। इस ज्योतिर्लिंग की महिमा में कहा गया है
कि जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शनों के लिए आता है
उसकी सभी मनोकामनाएं
पूरी हो जाती हैं।

No comments:

Post a Comment