Tuesday, 17 February 2015

महाकालेश्वर


यह ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश की धार्मिक
राजधानी कही जाने वाली उज्जैन
नगरी में स्थित है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
की विशेषता है कि ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग
है। यहां प्रतिदिन सुबह की जाने
वाली भस्मारती विश्व भर में प्रसिद्ध है।
महाकालेश्वर की पूजा विशेष रूप से आयु वृद्धि और आयु पर
आए हुए संकट को टालने के लिए की जाती है।
उज्जैन वासी मानते हैं कि भगवान महाकालेश्वर
ही उनके राजा हैं और वे ही उज्जैन
की रक्षा कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment