ஜ۩ ॐ۩ ஜ "जय श्री महाकाल" ஜ۩ ॐ۩ ஜ
''शिव नवरात्री षष्ठम दिवस...१४/०२/२०१५''
श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में दिनांक ०९/०२/२०१५ से
१७/०९/२०१५ तक शिवरात्री उत्सव मनाया जा रहा है।
जिसमें षष्ठम दिवस १४/०२/२०१५ को प्रातः नैवेद्य कक्ष में भगवान
श्री चन्द्रमौलीश्वर का पूजन किया गया तथा कोटितीर्थ के पास
स्थापित श्री कोटेश्वर महादेव के पूजन के पश्चात, श्री महाकालेश्वर
भगवान् का पूजन एवं अभिषेक किया गया ।
सांय काल में विधिवत पूजन एवं अभिषेक पश्चात; श्री महाकालेश्वर
भगवान् को लाल रंग के वस्त्र पहनाये गए साथ ही श्री महाकाल भगवान्
ने ''श्री मनमहेश स्वरुप'' स्वरुप में दर्शन दिये।
श्रृंगार कर बाबा को चांदी की नर मुण्डमाला, कुण्डल, चन्द्रमा एवं
फलों की माला धारण करायी गयी।
उज्जैन भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक प्रमुख धार्मिक शहर है जो क्षिप्रा नदी के किनारे बसा है। उज्जैन बहुत ही पुराना शहर है। यह विक्रमादित्य के राज्य की राजधानी थी। इसे कालिदास की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां हर 12 साल में सिंहस्थ कुंभ मेला लगता है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक महाकाल इस नगरी में स्थित है । उज्जैन के प्राचिन नाम अवन्तिका, उज्जयनी, कनकश्रन्गा आदि है। उज्जैन मन्दिरो की नगरी है। यहा कई तीर्थ स्थल है।
Monday, 16 February 2015
शिव नवरात्री षष्ठम दिवस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment