Monday 16 February 2015

सिंहस्‍थ 2016 : एक मैसेज और बंद हो जाएंगे लाखों मोबाइल


अफवाहों को रोकने के लिए पुलिस की कवायद
उज्जैन (ब्यूरो)। पुलिस का एक मैसेज पहुंचेगा और उज्जैन में चल रहे लाखों मोबाइल फोन से तुरंत नेटवर्क गायब हो जाएगा। दरअसल, उज्जैन पुलिस ने खास तौर पर सिंहस्थ के लिए 15 बिंदु तैयार किए हैं। इनमें से एक है महाकुंभ के दौरान अफवाहों को फैलने से रोकना।
सिंहस्थ में 5 करोड़ श्रद्धालुओं के उज्जैन आने का अनुमान है। इस दौरान क्राउड मैनेजमेंट सहित सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। 15 पाइंट के प्लान में अफवाहों को फैलने से रोकने पर भी ध्यान दिया गया है। पुलिस मोबाइल कंपनियों से चर्चा कर रही है। योजना है ऐसा सिस्टम स्थापित हो कि सिंहस्थ में एक मैसेज पहुंचते ही मोबाइल कंपनियां नेटवर्क कुछ समय के लिए जाम कर दें। स्थिति पर काबू पाते ही मोबाइल फिर चालू कर दिए जाएं।
निर्देश मिलते ही एक्टिव हो जाएगी स्पेशल यूनिट
-सिंहस्थ में पुलिस की स्पेशल सायबर यूनिट तैनात रहेगी।
-यूनिट सभी मोबाइल कंपनियों से संपर्क में रहेगी।
-जरूरत पड़ने पर वरिष्ठ अफसरों के निर्देश मिलते ही यूनिट मोबाइल कंपनियों को मैसेज भेजेगी।
-सूचना मिलते ही मोबाइल कंपनियां इस पर कदम उठाएंगी।
-सीमित नियंत्रण के लिए क्षेत्र विशेष में जैमर लगाने की भी योजना है।

No comments:

Post a Comment