Tuesday 17 February 2015

त्र्यंबकेश्वर


यह ज्योतिर्लिंग गोदावरी नदी के करीब
महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में स्थित है। इस ज्योतिर्लिंग के सबसे अधिक
निकट ब्रह्मागिरि नाम का पर्वत है। इसी पर्वत से
गोदावरी नदी शुरूहोती है। भगवान शिव
का एक नाम त्र्यंबकेश्वर भी है। कहा जाता है कि भगवान शिव
को गौतम ऋषि और गोदावरी नदी के आग्रह पर
यहां ज्योतिर्लिंग रूप में रहना पड़ा।

No comments:

Post a Comment