Monday 16 February 2015

सिंहस्‍थ : 5 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 1384 स्पेशल ट्रेनें


उज्जैन में सिंहस्थ-2016 को लेकर रेलवे ने प्रोजेक्ट प्लान तैयार किया है। इसमें विभिन्न् स्टेशनों से ट्रेनें चलाने के अलावा रतलाम मंडल में मीटरगेज ट्रेनों की सेवाएं भी ली जाएगी। पश्चिम रेलवे द्वारा उज्जैन के लिए 1270 ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा रतलाम मंडल में फतेहाबाद से उज्जैन के लिए 114 मीटरगेज ट्रेनें भी चलाई जाएगी। रेलवे ने वर्ष 2004 में तीर्थ यात्रियों की संख्या और उस दौरान चलाई गई ट्रेनों के बारे में आकलन किया। इसके मान से इस बाद अनुमानित यात्री संख्या और इसके मुताबिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई। इस बार सिंहस्थ में 5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
फ्लेग स्टेशन बनेंगे 
ट्रेनों की संख्या बढ़ने से इनके ठहराव की व्यवस्था भी तय की गई है। इसके लिए करीब 50 से अधिक फ्लेग स्टेशन तैयार किए जाएंगे। ट्रेनों के ठहराव के लिए मंडल में कुल 15 यार्ड पर ट्रॉफिक विभाजित किया जाएगा। इसमें उज्जैन में दो पैसेंजर यार्ड, लक्ष्मीबाई नगर में दो गुड्स यार्ड के अलावा रतलाम में डाउन और अप यार्ड सहित चार स्थानों पर ट्रेनों का ठहराव तथा ट्रैफिक का विभाजन की व्यवस्थाएं की गई है।
इन स्थानों से इतनी ट्रेनें
स्र्टअप ट्रेनेंडाउन ट्रेनें
उज्जैन-भोपाल175175
उज्जैन-नागदा150150
नागदा-रतलाम7575
उज्जैन-इंदौर100100
कोटा-नागदा3030
उज्जैन-गुना6060
उज्जैन-चित्तौड़1515
लंबी दूरी की 3030
फतेहाबाद-उज्जैन3333
फतेहाबाद-इंदौर2325
अनुमान से फैसला
सिंहस्थ को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारियां की है। ट्रेनें चलाए जाने का अंतिम प्रोजेक्ट मुख्यालय से बाद में आएगा। फिलहाल अनुमानित यात्रियों की संख्या के मान से ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है।

No comments:

Post a Comment